बजट 2023-24
केन्द सरकार द्वारा वर्ष के फरवरी माह में बजट पेश किया गया । जिसमें 2023-24 के लिए मुख्य तथ्य दिये गये है। इन प्रक्रिया के द्वारा बाजारों में अनेक प्रकार कि वस्तुओं के मुल्यों में उतार , चढ़ाव देखने को नजर आ रहे है। ( बजट 2023-24)(बजट क्या हैं जानें पूरी सच्चाई 2023-24 in Hindi)

इस बजट का मुख्य उद्देश्य ग्राहको को काफी हद तक लाभ देना होगा । लेकिन इस बजट को पेश करते ही सबसे ज्यादा फर्क अगर किसी वस्तु पर पड़ा है , तो वह ( इलेक्ट्रोनिक ) की वस्तुओ पर , क्योकि बता दे कि सरकार द्वारा सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक पार्ट्रस जो कि मोबाइल व टी.वी. जैसे उपकरण में इस्तमाल होते है इनके काफी दामों में बदलाव देखने को मिला है। इस बदवाल के कारण पहले के मुकाबले टी.वी. व एल.ई.ड़ी. एव् मोबाइल जैसे उपकरणों के भाव में कमी देखने को मिलेगीं । शुत्रों के मुताबिक बताया गया है कि वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने भाषण में बताया है कि लीनियक आयॉन बैटरी पर चेंज होने वाले कर को 2.5 से घटाकर 13 फीसदी तक कर दिया है । इस बदलाव का कारण यही है कि मोबाइल फोन व टी.वी. जैसे सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में बहुत अधिक बदलाव देखने को मिलेगे। क्योकि भारत में मुख्य उपकरणों के पार्ट्र को चीन जापान अन्य देशो से आयात किया जाता था। इसलिए इन सभी उपकरणोंं की किमत बहुत था। इसलिए इन सभी उपकणों की किमत बहुत थी, लेकिन वर्तमान में यह सभी उरकरण अपने भारत में ही बनाये जायेगे।
T.V. Mobile पर भारी छुट
सरकार ने मोबाइल T.V and LED के अलावा लैपटॉप वाशिंग मशीन जैसे अन्य इलेक्ट्रोनिक दे दामों में भी परिवर्तन देखने को मिला है। वित्त मंत्री की तरफ से सरकार के द्वारा लगाया गया । इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर पैनल वाले आयत शुल्क को 2.5 फीसदी तक कम कर दिया गया है जो कि ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है । जिसमें की अब इलेक्ट्रोनिक सामानों की कीमतों में भारी कमी देखने को मिलेगी।(बजट क्या हैं जानें पूरी सच्चाई 2023-24 in Hindi) read more:
इलेक्ट्रोनिक सामानो पर भारी छुट
भारत में इलेक्ट्रोनिक मेन्युफैक्चरिंग कम्पनियाँ काफी लम्बे समय से स्मार्ट तरीको से सरकार से आयत शुल्क में कटौती की मांग को लेकर काफी मांगे कर रही थी, इस समस्या को देखते हुए सरकार ने इस बजट के द्वारा सभी उपभोक्ताओं की समस्या का निर्धारण कर दिया है।
जैसा कि आप सब जानते ही होगें कि जब से भारत में ओ.टी.टी की कम्पनी की एट्री हुई है तब से सम्पूर्ण भारत में इलेक्ट्रेनिक सामानों की मांग काफी तेजी से होने लगी है लेकिन आपको जान कर बेहत खुशी होगी कि भारत सरकार द्वारा इसके आयत शुल्क में कटौती के बाद से इस क्षेत्र में लोगो का झुकाव काफी मात्रा में देखने को मिला है। इकोनमि सर्वे के अनुसार 2023-24 की रिपोर्ट के अनुसार 2014-15 में स्मार्ट उपकरणों का उपयोग 60 मिलियन था। जोकि वर्तमान समय में 320 मिलियन तक देखा गया।