बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें : 2023 सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें : Bihar Ration Card mein aapna name kaise dake : वैसे तो सभी लोगों के पास राशन कार्ड हैं , क्योकि वर्तमान समय में राशन कार्ड केवल राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य कार्यों में भी काम आते है। लेकिन आज हम आपको राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें के बारें में बताऊगां जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।

कुछ लोगों को तो राशन कार्ड में नाम चेक करना आता है , लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिनको राशन लेने के बदले कुछ भी काम नहीं आता है , तो ऐसे ही लोगों के लिए हम आज आपको बहुत ही आसानी से बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें इसके बारे में बताता हूँ। आईये चलते हैं-

राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए बिहार खाद्य विभाग द्वारा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट जारी की गई है, जिसके माध्यम से आप अपने घर पर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना नाम लिस्ट में देख सकते है, कि आपके राशन कार्ड में कितने व्यक्तियों का नाम जुड़ा है, एवं कितने व्यक्तियों का नाम कटा है सभी की जानकारी इस पोस्ट में स्टेप By स्टेप देखने को मिलेगी।

बिहार राशन कार्ड में ऑनलाइन अपना नाम कैसे देखें ?

step-1 E PDS Bihar web पर जाएं-

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार खाद्य विभाग एवं खाद्य उपभोक्ता संरक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जिसके लिए आप हमारे द्वारा दिये गये लिंक की सहायता भी ले सकते है , या फिर गूगल पर जाकर epds.bihar.gov.in सर्च करना है। ऐसे ही आप सीधे बिहार खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुच जाओगे।

step-2 आरसीएमएस रिपोर्ट Option को चुनें-

खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद में आपकी स्क्रीन पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा , क्या आपको राशन कार्ड में नाम देखना है RCMS Report , इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है। जैसा कि हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

Step-3 Select your District Name ( अपने जिले का नाम चुनें )

RCMS Report पर क्लिक करते ही आप सीधे नये पेज पर पहुंच जाओगे , जिसमें आपको अपना जिला चुनके उसे सलेक्ट करें। नाम चुनने के बाद नीचे show बटन को चुनना है।

step-4 Select gram & शहरी राशन कार्ड

Show बटन पर क्लिक करने के बाद में अब आपको ग्राम एवं शहरी विकल्प को चुनना है। जिसका अर्थ है , कि आप जहां भी रहते हो उसे सेलेक्ट करें। शहर में रहते हो तो शहरी ( Urban ) को चुनें , ग्राम में रहते हो तो आप ग्रामीण ( Rural ) को चुनें।

Step-5 Select Block name ( अपने ब्लॉक का नाम चुनें )

जैसे ही आप यह सुनिश्चित करते हो कि आप जहां रहते हो, तो उसके बाद में आप जिस जिले में निवास करते हो , उस जिले के सभी ब्लॉक की लिस्ट निकलकर आ जायेगी जिसमें से आपको अपने ब्लॉक का नाम ही चुनना है।

Step-6 Select your Gram Panchayat name ( अपने ग्रांम पंचायत का नाम चुनें )

ब्लॉक चुनने के बाद ही आपके सामने ब्लॉक में जितने भी ग्रांम पंचायत का नाम लगता है , आपको उन सभी में से अपने ग्रांम पंचायत का नाम चुनना है।

Step-7 Select your village ( अपने गाँव का नाम चुनें )

ग्राम पंचायत चुनने के बाद जैसे ही आप अगले पेज पर जाते हो , तब आपको सामने उस ग्राम पंचायत में आने वाले समस्त गाँव की लिस्ट खुल जायेगी , इसमें से आपको अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करना है।

Step-8 अब आप राशन कार्ड में नाम देख सकते है।

जैसे ही आप अपने गाँव के नाम को सेलेक्ट करते हो तो , आपके सामने उसी गाँव की लिस्ट खुल जायेगी , जिसमें से आप आपना नाम आसानी से देख सकते है। नाम देखने के लिए आपको राशन कार्ड नंबर , राशन कार्ड के प्रकार , की आपके पास कौन – सा राशन कार्ड है, और कार्ड धारक का नाम भरना है, जिसके उपरान्त आप राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते है।

Ration Card में ऑनलाइन ( Online ) शिकायत (Complan) दर्ज कैसे करें पूरी प्रक्रिया

राशन डीलर द्वारा कम राशन दिये जाने पर आप राशन डीलर की शिकायत खाद्य विभाग में कर सकते है, जिसके कारण से खाद्य विभाग टीम द्वारा राशन का निरीक्षण किया जायेगा , अगर निरीक्षण के दौरान की प्रकार की कोई कमी नजर आती है, तब ऐसे में राशन डीलर के खिलाफ सख्त कारवाई कराई जायेगी , चलिए जानते है , राशन कार्ड की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें-

  • राशन डीलर की शिकायत ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , जिसकी लिंक हमने नीचे दी है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद यहाँ पर आपको कंज्यूमर इन्फो का सेक्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद में इसके अन्तर्गत सबमिट ग्रीवेंस का ऑप्शन दिखाई देगा , जिस भी आपको क्लिक करना है।
  • अपनी शिकायत को नीचे दिये गये फार्म से साथ जोड़ दे।
  • सभी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए इस फार्म को भरे ।
  • फार्म को अच्छी तरीके से भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपकी शिकायत रजिस्टर में दर्ज हो जायेगी।

Conclusion

आज हमारे द्वारा बताये गए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ( बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें ) से संबंधित जानकारी बताई है । हमे आशा है, कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी । ऐसी ओर अधिक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट gyanikeeda.in से जुड़े रहिए। हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

यह भी पढ़ेः-

Ration Card New List 2023 : अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फ्री राशन प्रक्रिया जानें

राशन कार्ड राजस्थान : 2023 सरकार के बड़े नियम जारी राशन कार्ड धारक ध्यान दें

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड : सरकार के नये नियम लागू, 2023 कार्ड धारक अवश्य जानें !

UP Ration Card Download PDF : 2023 राशन कार्ड पी.डी.एप डाउनलोड यहां से करें, राशन कार्ड के नये नियम जारी।

लोगों ने यह भी पूछाः-

राशन कार्ड बिहार का कैसे चेक करें?

बिहार राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल का जाना है। जाने के बाद मेन्यू में RCMS Report विकल्प को चुनना है। इसके बाद अपने जिले का नाम , क्षेत्र ग्रामीण या शहरी , ब्लॉक , ग्राम पंचायत का नाम और गांव का नाम चुनना है। इसके बाद आप राशन कार्ड बिहार को चेक कर सकते है।

राशन कार्ड बिहार का वेबसाइट क्या हैं?

बिहार राशन कार्ड का आफिशियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in हैं।

2 thoughts on “बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें : 2023 सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में”

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam