Gram Panchayat ration card Suchi 2023 : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें 2023

Gram Panchayat ration card Suchi : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची 2023 :- खाद्य विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है यह सूची थोड़े समय बाद अपडेट होती रहती है इसमें से अपात्र लोगों के नाम को हटाया जाता है अथवा पात्र व्यक्ति के नामों को जुड़ जाता है अगर आप भी नई राशन कार्ड ग्राम पंचायत सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो कैसे देखें घर बैठे ऑनलाइन।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची 2023 के लिए खाद्य विभाग के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट को उपलब्ध कराया गया है जहां पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची की सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसमें अधिकांश लोगों को सूची देखने हैं परेशानी हो रही है लेकिन कुछ लोगों द्वारा राशन कार्ड सूची में नाम को देख लिया गया है लेकिन हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएगी कि आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन नाम कैसे देख सकते हैं चलिए शुरू करते हैं इसके साथ –

Gram Panchayat ration card Suchi online Kaise dekhen ( ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखे ऑनलाइन )

Step -1 open ration card option website ( राशन कार्ड सूची देखने की वेबसाइट खोलें )

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देखने के लिए सबसे पहले हमें राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसके लिए हमें गूगल पर fcs.up.gov.in सर्च करें या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Step -2 राशन कार्ड की पात्रता सूची ( Ration Card ki patrata Suchi per click Karen )

जैसे आपके सामने राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी। तब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रश्नों की लिस्ट देखने को मिलेगी लेकिन हमें ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देखनी है तो इसके लिए हमें राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करना है।

Step -3 Select your District ( अपना जिला चुने )

राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जिलों की सूची देखने को मिलेगी जिसमें से आपको अपने जिले की सूची खोजने हैं और उस पर क्लिक करना है।

Step -4 Select your Block ( अपना ब्लॉक चुने )

अपने जिले का चुनाव करने के बाद आपके सामने सभी ब्लॉक की लिस्ट  निकलकर आएगी। जिसमें से आपको अपने ब्लॉक को सुना है और क्लिक करके सबमिट कर देना।

Step -5 Select your gram Panchayat list ( अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें )

ब्लॉक का नाम सुनने के बाद जैसे  सबमिट बटन  पर क्लिक किया। तब आपको ग्राम पंचायत राशन कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजना है और उस पर क्लिक करना है।

Step -6 select ration card (राशन कार्ड का चुनाव करें )

ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर राशन दुकान का नाम दिखाई देगा जिसमें से आपको अपने राशन कार्ड डीलर का नाम सर्च करना है।

Step -7 gram Panchayat ration card Suchi dekhen ( ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को कैसे देखें )

राशन डीलर का नाम सर्च करने के बाद आपके सामने राशन डीलर का नाम आ जाएगा इसमें से आप अपना राशन कार्ड नंबर भरकर राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश ( Saransh ) Gram Panchayat ration card Suchi

Gram Panchayat Ration Card Suchi 2023 ( ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ) : सबसे पहले अपने राज्य की ग्राम पंचायत राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट उस पर अपने जिला एवं तहसील और ग्राम पंचायत का नाम को दर्ज करें फिर आपके ग्राम पंचायत राशन कार्ड की लिस्ट जाएगी जिसमें आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड के मुखिया का नाम राशन कार्ड नंबर राशन कार्ड में कितने सदस्य और किन-किन सदस्यों का नाम है या नहीं है सभी स्थिति को जान सकते हैं ।

UP Ration Card Status 

Ration Card check

up ration card list 2023
Gram Panchayat ration card Suchi 2023 sambandhit question  ( FAQ )

Gram Panchayat ration card Suchi mein Name Kaise jode ?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको खाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट इसके बाद कुछ मुख्य दस्तावेजों को ऐड करना है। इसके बाद अधिकारी खाद्य विभाग टीम के द्वारा आपका नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम जोड़ने के लिए मुख्य दस्तावेज कौन-कौन से है ?

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • घर में सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड सूची में नाम को Add करवाने के बाद भी नाम नहीं आए तो क्या करें ?

आवेदन करने के बाद भी राशन कार्ड सूची में नाम नहीं आए तो इसके लिए आपको खाद्य विभाग में जाकर किस कारण का पता करना चाहिए या हो सकता है आवेदन करते समय आपके दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो गई हो । या फिर अगली नई लिस्ट में आपका नाम जारी कर दिया जाएगा।

Gram Panchayat ration card Suchi 2023 की पूरी जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसान भाषा में बताइए। हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकता है अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी राशन संबंधित से आए तो हमसे नीचे सवाल पूछे हम उसका जवाब जरूर देंगे। ( Gram Panchayat ration card Suchi ) धन्यवाद !

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam