Haryana Ration Card List 2023 हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें।

राशन कार्ड राज्य सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केंद्रीयकृत योजना है, जो कि हर राज्य के अंदर है, इस योजना का कार्य राज्य में राशन वितरित करना है, जो कि राज्य सरकार संचालित करती है। हरियाणा राज्य में राशन एंव खाद्य आपूर्ति राशन विभाग के द्वारा बनाई जाती है।

अगर आप भी हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 चेक करना चाहते हो, तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा, क्योकि इसके अन्तर्गत हम आपको राशन कार्ड में राज्य के अंदर मिलने वाले गैहूं , चावल , चीनी एंव कोरोसीन तेल सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित करने के बारें में बताएंगे।

Haryana Ration Card List

Haryana Ration Card list 2023 को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा के बारें में बताऊगां । खाद्य विभाग नें हरियाणा राज्य में food portal harayana  को उपलब्ध कराया है। जहाँ पर आपक राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का निवारण कर सकते हो।

इसमें आप नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो, ऐसे ही अनेक प्रकार के कार्यो को घर बैठे ही कर सकते है।

read more:-

Ration Card Online Check kaise kare 

gram panchayat ration card suchi

Bihar Ration Card Status Check 2023

UP Board Exam 2023 live update (यूपी बोर्ड परीक्षा 2023) यूपी एग्जाम 2023 के लिए जानिये कैसे |

ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ?  (Haryana Ration Card List)

  • Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट को Open करें hr.epds.nic.in 

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको hr.epds.nic.in हरियाणा को ओपन करना है। या फिर जो हमारे द्वारा लिंक दिया गया है उस पर जाकर देख सकते हो।

  •    राशन कार्ड ओपशन चुनना है।

साइट पर पहुच जाने के बाद में अब आपको अपनी राशन कार्ड रिपोर्ट चेक करने के लिए Ration Card Option चुनना  होगा ।

  • DFSO नाम चुनना है।

राशन कार्ड ऑपशन चुनने के बाद में अब आपकी स्क्रीन पर DFSC का ऑप्शन है उसे सेलेक्ट करें।

  • AFSO NAME चुनें।

जिस तरह आपने DFSO सेलेक्ट किया है ठीक उसी तरह AFSO भी सेलेक्ट करना है। जैसे कि मैं AFSO अम्बाला कैंट से हूँ तब इसे सेलेक्ट किया जाता है। आप भी अपना AFSO सेलेक्ट करें।

  • FPS ID सेलेक्ट करें 

AFSO का चयन करने के बाद उनके आने वाले FPS की पूरी सूची आएगी। यानी आपको जिस राशन दूकान से राशन मिलता है उसकी सूची दिखाई देती है। यहां अपनी एफपीएस आईडी को सेलेक्ट करें।

  • हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

जैसे ही FPS ID सेलेक्ट करेगा, उसके होने के बाद भी राशन कार्ड बन जाएगा और उसकी पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहां राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता/पति का नाम और अन्य विवरण दिए गए हैं। इसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

Haryana Ration Card List 2023

समय पर नए राशन कार्ड बनते हैं या कई बार कुछ बदलाव भी होते हैं अगर आप हरियाणा राज्य से हैं, तो आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था और हरियाणा राशन कार्ड सूची में अपना नाम चैक करना चाहते हैं तो हम यह आसान से स्टेप दूसरे नंबर से आप हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां हमने वेबसाइट के माध्यम से आप कैसे हरियाणा राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं बताया है साथ ही हमने मोबाईल एप के माध्यम से भी हरियाणा राशन कार्ड सूची चैक करने के आसान से तरीके बताएं इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

Haryana Ration Card List 2023 Highlights 

आर्टिकल हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट
विभाग खाद्य और आपूर्ति विभाग, हरियाणा
राज्य हरियाणा
केटेगरी राशन कार्ड सूची
उद्देश्य सस्ता अनाज
साल 2023
आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in
वेबसाइट https://gyanikeeda.in/
    FAQ-
  • हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 में नाम कैसे देखें ?

hr.epds.nic.in पर जाकर देख सकते है।

  • हरियाणा ration card list मोबाईल में देख सकते हैं ?

जी हां हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट को मोबाइल में देख सकते है।

  • हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आपको hr.epds.nic.in पर जाना होगा ।

  • हरियाणा राशन कार्ड का उद्देश्य क्या है ?

राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के नागरिकों को पैमाना पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। राशन कार्ड का लाभ केवल उन ग्रामीणों को दिया जाएगा जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया होगा।

  • हरियाणा में कितने प्रकार के राशन कार्ड है ?

आपको बता दें कि हरियाणा में राशन कार्ड कई प्रकार के होते हैं जैसे – पीला, हरा, खाकी और गुलाबी।

  • हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर (Haryana Ration Card List)

हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2087 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

इस तरह आप बहुत ही आसानी से हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। और पता कर सकते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड सूची में है या नहीं। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam