इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको लड़कियों के लिए top-5 सरकारी योजनाओं के बारे में बताऊगा, क्योकि सरकार के द्वारा बहुत ही गरीब परिवार से होने के कारण लड़कियों के लिए निकाली है कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण योजनाएं , जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। और योजना का लाभ अवश्य उठाये।(लड़कियों के लिए सरकारी योजना (2023) Ladakiyon ke Lie Sarakaaree Yojana)
उत्तर प्रदेश में भाग्यलक्ष्मी योजना 2023ः-

up government yojana 2023 के नियमानुसार जिस भी बहन- बेेटी का जन्म आर्थिक रूप से खराब परिवार के बीच में हुआ है तो ऐसे में सरकार द्वारा परिवार को बेटी की सभी उपयोगी वस्तुओं को ध्यान में रखते हुए कुछ धन वितरित करेगी । यूपी सरकार द्वारा आपको 5100 रूपये महिना दिया जाएगा। और पढ़ाई से लेकर विवाह तक का समस्त खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।(लड़कियों के लिए सरकारी योजना (2023) Ladakiyon ke Lie Sarakaaree Yojana)
इस योजना का मुख्य कारण यही है कि बेटिया देश का गौरव है। इसलिए देश के गौरव की देखभाल अच्छे तरीके से होनी चाहिए । तभी तो पढ़ेगी बेटी , बढ़ेगी बेटी।
सुकन्या समृध्दि योजनाः-
सुकन्या समृध्दि योजना एक ऐसी योजना है, जो कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई विशेष बचत योजनाओं में से एक है । इस योजना मेंसभी लड़की का एक विशेष रूप से खाता खोला जाता है। इस खाते में खाताधारक के साथ-साथ माता-पिता का नाम भी दर्ज किया जा सकता है। इस खाते को बालिका के जन्म के साथ से लेकर 10 वर्ष की आयु के बीच में खोला जा सकता है । खाते खोलने के बाद कम से कम 15वर्ष तक खाते को उपयोग में करना अनिवार्य है।
सुकन्या समृध्दि योजना में किये गये कुछ लाभों का वर्णन निम्न प्रकार से हैः-
- खाताधारक के बैंक खाते में 1000 रू से लेकर 1.2 लाख रूपये तक विकल्प होता है।
- इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80 C के तहत टैक्स का लाभ भी मिलेगा।
- बालिकाओं की शिक्षा के उद्देश्य से पैसे की निकासी कर सकते है।
- खाता खोलने के बाद 15 वर्षों के लिए निवेश के रूप में लॉन्ग-टर्म में निवेश।(लड़कियों के लिए सरकारी योजना (2023) Ladakiyon ke Lie Sarakaaree Yojana)
गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारीः-
भारत सरकार द्वारा चलायी गई इन सरकारी योजनाओं की लिस्ट में सबसे पहेल ग्रामीण क्षेत्र को लेकर विचार रखे जाते है। तो आइयें देखते है कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए कौन – कौन से विचारों को पारित किया गया है।
सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के विषय में अनेक प्रकार की योजनाएं को लागू किया जाता है, जैसे कि निम्न प्रकार है।
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
- एमपी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना
- मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति योजना
- एमपी लॉन्च पैड योजना
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
- जय किसान फसल ऋण माफी योजना
- एमपी ग्रामीण कामगार सेतु योजना
- एमपी मैरिज रजिस्ट्रेशन
- पीएम कुसुम योजना
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एमपी
गांव संबंधी सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी को प्राप्त करने के लिए एवं योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सराकर द्वारा चलाई जारी कि गई आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और जानकारी को प्राप्त करें। (लड़कियों के लिए सरकारी योजना (2023) Ladakiyon ke Lie Sarakaaree Yojana)
UP Board Exam 2023 live update (यूपी बोर्ड परीक्षा 2023) यूपी एग्जाम 2023 के लिए जानिये कैसे |