ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान कैसे चेक करें पूरी जानकारी।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान : राजस्थान सरकार के द्वारा जारी राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी हैं । और उससे भी पहले ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में आपके द्वारा आवेदन किया गया हो। हमारी इस पोस्ट के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी। gram panchayat ration card suchi rajasthan

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट में बताई आगे बताई गयी वेबसाइट पर जाना हैं , उसके बाद ही आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। सभी प्रकार की जानकारी को जानने के लिए बने रहे हमारे साथ आइये शुरू करते हैं-

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान कैसे चेक करें।

राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान राशन कार्ड की वेब पोर्टल पर जाना होगा food.rajasthan.gov.in या आप दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर पंहुच सकते हो। राजनकार्ड को चेक कर सकते हैं। जिसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

BPL Ration Card कैसे बनाएं
UP Ration Card Apply Online 2023 
मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड कैसे चेक करें 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान ऑनलाइन कैसे चेक करें।

राजस्थान सरकार के द्वारा जारी राशन कार्ड जिसमें समय-समय पर कॉपी अपडेट देखने को मिलते रहते हैं। वर्तमान समय में ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में नाम चेक कैसे करें। हम आपको ग्रामीण और शहरी दोनो तरीकों को विस्तार से बताएगें।

राजस्थान के ग्रामीण निवासी जो कि ग्राव के निवासी हैं पहले हम उनके बारे में विस्तार से बताएगें, कि आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं।

इसके बाद हम आपको शहरी क्षेत्र के निवासी को बताएगें । आइये शुरू करते हैं-

राजस्थान राशन की आधिकारिक वेबसाइट

राजस्थान राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के गूगल ब्राउजर में जाकर food.raj.nic.in पर जाएं । लिंक को ओपन करने के बाद आपके दाई साइड में ( जिलेंवार राशन कार्ड विवरण का विकल्प मिलेगा ) में क्लिक करना हैं।

जिला चुनें

क्लिक करने के बाद में राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट आपके सामने होगी। इसमें से आप अपने जिले का चयन करें और उसे सेलेक्ट करें।

ब्लॉक चुनें-

जिले को चुनने के बाद में इसी तरह अपने ब्लॉक को चुने ।

ग्राम पंचायत चुनें-

ब्लॉक चुनने के बाद में आपके सामने आपके ब्लॉक के सभी राशन कार्ड की लिस्ट मिलेगी । जिसमें से आपको अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना हैं।

गांव चुनें-

ग्राम पंचायत में जाने के बाद में आपके सामने गाव की लिस्ट जारी होगी जिसमें से आप आपने गांव को सर्च करें और उसे सेलेक्ट करें।

FPS चुनें-

गांव चुनने के बाद में आपके सामने FPS का ऑप्शन दिखाई देगा । जिसमें राशन हेतु दुकान का नाम मिलेगा। आप इसे सेलेक्ट करें।

राजस्थान लिस्ट चेक कर सकते हैं-

इन सभी कार्यों को करने के बाद में आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान से सम्बंधित प्रश्न ( FAQ )
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान कैसे चेक करें?
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे खाद्य विभाग की आधिकारि वेबसाइट पर जाना हैं।  food.raj.nic.in  
ग्राम पंचायत नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?
इसके लिए आपको निर्धारित डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा, और हमारे साथ बने रहे क्योकि हम आपको समय-समय पर अपडेट करते रहेगें।

 नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करें ?

अगर अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं मिला है तो नया राशन कार्ड आवेदन करना होगा। इसके लिए यदि आप एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ए-1 फॉर्म और बीपीएल राशन कार्ड के लिए बी-11 फॉर्म भरकर निर्धारित दस्तावेज के साथ नामांकन करें।

राशन कार्ड कितने दिन बाद जीसएफ जमा करने के लिए आएगा ?

यदि आप सही-सही-सटीक दस्तावेज़ हैं और सभी दस्तावेज़ों को अधिकृत करने की स्थिति में हैं और आप निर्धारित पात्रताएँ रखते हैं तब आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर खाद्य विभाग की ओर से आपको राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।

मेरा नाम राशन कार्ड सूची में नहीं आया है क्या करें?

अगर आपका नाम पहले इस लिस्ट में था लेकिन अभी नहीं है तो आप कुछ दिन इन्‍टजर करें। हो सकता है आने वाले दिनों में आपका नाम भी अपडेट हो जाए। यदि नया आवेदन किया जाता है और काफी दिनों में नोटिस दिया जाता है तो आपको खाद्य विभाग के कार्यालय में संपर्क करना चाहिए।

राशन कार्ड का नाम कैसे देखें ?

नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
स्टेप-1 nfsa.gov.in वेबसाइट पर जाएं
चरण-2 राशन कार्ड विकल्प का चयन करें
चरण-3 अपने राज्य का नाम चुनें
चरण-4 अपने जिले का नाम चुनें
चरण-5 अपने क्षेत्र का नाम चुनें
स्टेप-6 अपनी राशन की दुकान का नाम चुनें
स्टेप-7 राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आसान तरीके से इस लेख में बताया गया है। आप आसानी से शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान निकाल सकते हैं। दोस्तों, अगर राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक करने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है या इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछा गया है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

राजस्थान राशन कार्ड जिलावार सूची सभी जिलों को यहां से चेक करें
Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam