UP Ration Card Apply Online 2023 नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें।

इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Ration Card Apply Online  कैसे करें , क्योकि लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए जन सेवा केन्द्र में जाना पड़ता है, जहाँ पर कॉफी लम्बी लाइन लगी पाती है, लेकिन अगर आपने हमारे आर्टिकल को पुरा पढ़ लिया और समझ लिया तो जन सेवा केन्द्र में जाने की कोई आवश्यकता नहीं क्योकि हम आपको राशन कार्ड के बारे में कॉफी ज्यादा जानकारी देने जा रहे हैं।

हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी कि लिस्ट इस प्रकार हैं जो कि स्टेप by स्टेप होगी : जैसें राशन कार्ड कहाँ बनता हैं। आवेदन के बाद राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें। राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें। राशन कार्ड सूची कैसे देखें। आदि जानकारी को जानने का अवसर मिल रहा हैं , इन सभी जानकारी को जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ-

UP Ration Card Apply Online

UP Ration Card Apply Online

राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले UP Ration Card Registration करना हैं। जिसके लिए खाद्य विभाग ने निर्धारित किया हैं कि दिये गये एप्लीकेशन फॉर्म को भरना हैं। एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड भी करा जा सकता हैं। फॉर्म को भरने के बाद में अनेक प्रकार के दस्तावेजों के साथ में जमा करना हैं।

 UP Ration Card Online Apply कैसे करें ?

यूपी राशन कार्ड बनवाने के लिए हमारे द्वारा दी गई सभी प्रकार की जानकारी स्टेप By स्टेप बताएगें।

  • सबसे पहले E-District की वेबसाइट पर जाना हैं। E-District की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करें। 
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद होम पेज पर पंहुच जाओगे। जहाँ पर login form पर क्लिक करें।
  • फिर यूजर आईडी और पासवर्ड भरें।  ( User ID and Password Add करें।) और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद में next page पर पंहुच जाओगें। जहाँ पर Apply For Integrated Services लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद में Integrated Department Services के पेज पर पंहुच जाओगे। जहाँ पर Food And Civil Supplies ( Ration Card ) दिखाई देगां उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद में नए पेज पर पंहुच जाओगे। और वहाँ पर nfsa पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद में राशन कार्ड की रसीद दिखाई देगी , जहाँ पर नई पर्विष्टि फॉर्म में संशोधन या प्रिंट निकलवा सकते हैं।
  • इसके बाद New Entry Eligible Household Option पर Click करना  हैं।
  • क्लिक करने के बाद में स्क्रीन पर जिले और राज्य संबंधी जानकारी देखने को मिलेगी, सभी जानकारी को अच्छे से भरें और सेलेक्ट पर क्लिक कर दें।
  • सभी प्रकार की जानकारी को भरने के बाद में राशन कार्ड नंबर दिया जाएगा। जिसको लिख ले या फिर सेव कर ले क्योकि राशन कार्ड नंबर बहुत ही जरूरी हैं।
  • फिर आपको राशन कार्ड पावती रसीद के पंजीकरण पर मिले हुए राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद राशन कार्ड की पर्ची प्राप्त होने पर आप इसे सुरक्षित रखने के लिए इसे प्रिंट आउट निकलवाना है|
  • इस प्रकार आपका राशन कार्ड यूपी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Read more:- Ration Card Online Check kaise kare 

 UP Ration Card Apply Online

UP Ration Card Apply Online फॉर्म डाउनलोड करें ?

यूपी राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। ( UP Ration Card Apply Online)

Download UP ration Card Online Form 

UP Ration Card Apply Online फॉर्म डाउनलोड करें ?

राशन कार्ड कहां बनता है ? ( UP Ration Card Apply Online )

Ration Card कहाँ बनता हैं https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ 

दिये गए लिंक पर जाए और फॉर्म को डाउनलोड करे ,

  • आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम , पित का नाम , पति का नाम , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड नंबर , आदि जानकारी को भरना हैं।
  • फॉर्म को भरने के बाद में बताए गये दस्तावेजों को भी डॉक्यूमेंट लगाने हैं। फोटोग्राफ , आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र , सभी को फॉर्म के साथ ही लगाए।
  • तैयार फॉर्म को नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर ग्राहक सेवा केंद्र या फिर CSC सेंटर पर जाकर जमा कर दें।
  • फॉर्म को जमा कर देने के बाद राशन विभाग की आधिकारि टीम के द्वारा 30 दिनों के भीतर नया राशन कार्ड अप्लाई किया जाएगा।

UP Ration Card Apply Online से संबंधि प्रश्न  ( FAQ:- )

राशन कार्ड बनने के बाद कितने दिन बाद राशन मिलता है?
राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद में राशन विभाग की टीम के द्वारा कम से कम 1 सप्ताह या  30 दिन का समय लगता हैं ।
राशन कार्ड बनाने में कितना रुपया लगता है?
राशन कार्ड बनवाने के लिए कम से कम 50 रू या 60 रू लग सकते हैं।
1 आदमी को कितना राशन मिलता है?
राशन विभाग के द्वारा एक यूनिट पर 5 किलो राशन दिया जाता हैं ।

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

राशन कार्ड के प्रकार निम्नलिखित हैं-

  • अंत्योदय राशन कार्ड
  • एपीएल राशन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam