UP Ration Dealer Apply Online 2023 यूपी राशन डीलर बनने का मौका जानें पूरी जानकारी।

राशन डीलर बनने के लिए कौन-कौन से नियमों का आवश्यकता होती है तो आज हम इसी बात पर चर्चा करेगे कि यूपी राशन कार्ड डीलर के ऑनलाइन फॉर्म को कैसे भरा जाता है। राशन डीलर राशन की दुकान को संचालित करने का कार्य करता है, अगर आप भी राशन डीलर बनने के इच्छुक है तो कैसे बनें, इसके बारे में हमने नीचे बताया है। राशन डीलर से आप एक अच्छी खाशी आय भी कर सकते है।लेकिन अधिकांश व्यक्तियों को नहीं पता कि राशन डीलर का फॉर्म कैसे भरते है। किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।और फॉर्म को किस व्यक्ति के पास में जमा करना पड़ता है। इन सभी जानकारी को हमने नीचे विधिवत बताया है। इस जानकारी को बड़े ही ध्यान से पढ़ें।(UP Ration Dealer )UP Ration Card Dealer

यूपी राशन डीलर को कितने पैसे मिलते है? UP Ration Dealer ki Salery kitne hoti hai

Ration Dealer बनने के बाद सरकार के द्वारा राशन डीलर को कितना सेलरी दी जाती है। तब हम बता दें कि उत्तर प्रदेश में राशन डीलर को एक महिने में 20000 से 25000 रू तक मिल जाते हैं । और इसके साथ ही राशन डीलर को 75 से 80 रू प्रति किलो के हिसाब से कमीशन भी मिलता है। लेकिन यह सब अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है।

यूपी राशन डीलर बनने के लिए कुछ मुख्य शर्ते (UP Ration Dealer )

राशन डीलर कैसे बना जा सकता है कौन-कौन सी योग्यताएँ की आवश्यकता होती है। राशन डीलर बनने के लिए खाद्य विभाग से परमिशन लेने होगी।और इसके लिए कौन-कौन सी शर्तें हैं, वह सब नीचे लिस्ट में दी गई है।

  • राशन कार्ड आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए ।
  • राशन कार्ड डीलर बनने के लिए आवेदक की 10वीं की मार्कशीट होनी आवश्यकता है।
  • आवेदक को थोड़ा बहुत कम्प्यूटर का भी ज्ञान जरूरी होना चाहिए।
  • राशन कार्ड डीलर बनने के लिए आवेदक के विरुध्द न्यायालय में किसी भी प्रकार का कोई अपराध पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • राशन डीलर बनने के लिए बैंक खाते में हमेशा 150000 रू होने चाहिए।
  • राशन डीलर ग्राम प्रधान के परीवार का सदस्द नहीं होना चाहिए।UP Ration Card Dealer

 यूपी राशन डीलरऑनलाइन फॉर्म कैसे लें। (UP Ration Dealer )

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद में अपने राज्य को चुनें। वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा और अपने क्षेत्र को चुनें , राशन डीलर के आबंटन के लिए विक्लप को चुनें। UP Board Exam 2023 live update (यूपी बोर्ड परीक्षा 2023) यूपी एग्जाम 2023 के लिए जानिये कैसे |

Read more:-

PM Kisan Yojana List 2023 किसानों के लिए बड़ी राहत लाभार्थियों को बड़ा मिलेगा फाइदा
UP Kisan Karj Mafi List 2023 यूपी किसान कर्ज लिस्ट 2023

राशन डीलर कैसे बनें Ration Dealer Kaise Bane 2023

UP Ration Card Dealer 2023 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर महीनें राशन दिया जात हैं। राशन में मुख्य रूप से गेंहू,चावल,चीनी,दाल,आदि साम्रगी को दिया जाता है।

यदि आप भी राशन डीलर के लिए आवेदन करना चाहते हो तो निम्न प्रकार से कर सकते है।

  • राशन डीलर बनने के लिए हमें खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें ।
  • आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम , पिता का नाम लिखना होगा।
  • आवेदक की जन्म तिथि एंव शैक्षणिक योग्यताएं भी भरनी होगी।
  • राशन डीलर किस स्थान पर बनना है वह स्थान चुनें।
  • व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी को बड़े ही ध्यान से भरें।
  • डीलर बनने के लिए तैयार किये गये फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी ( जिलाधिकारी ) के पास जमा करायें।
  • चयन समिति के द्वारा आपको राशन डीलर बनाने के विषय में विचार किया जाएगा।

Ration Card Dealer :- FAQ

1:– यूपी राशन डीलर बनने के लिए शैक्षिक योग्यताएं कितनी होनी चाहिए ?

उत्तरः- यूपी  राशन डीलर के लिए केवल 10वीं पास योग्यता होना चाहिए।

2ः- यूपी राशन डीलर की लाइसेंस अवधि क्या है?

उत्तरः- यूपी राशन डीलर के लाइसेंस की कोई अवधि नहीं होती है।

3ः- राशन डीलर की अवधि कब समाप्त होती है?  

उत्तरः- राशन डीलर की अवधि किसी व्यक्ति के द्वारा शिकायत के समय में समाप्त होती है।

4ः- यूपी राशन की दुकान खोलने में कितना कमिशन मिलता है?

उत्तरः- यूपी राशन दुकान खोलने के बाद कमिशन आपके क्षेत्र के हिसाब से मिलता है।

 

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam