आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर ( आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेज करें)

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबरः-

इस लेख के माध्यम से मैं आपको आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताऊगां , जैसेः- आधार कार्ड अपडेट , आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं , आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में , आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर near me , आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेक , आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर app , आधार कार्ड अपडेट कैसे करें। कि सभी जानकारी को बिलकुल आसान भाषा में बताइगें। तो बने रहे gyanikeeda.in  पर और शेयर करें अपने सभी दोस्तों में ।

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर ( आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेज करें)

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेकः-

मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट कैसे करें , से पहले आपको पहले यह जानकारी प्राप्त करनी होगी UP Board Exam 2023 live update (यूपी बोर्ड परीक्षा 2023) यूपी एग्जाम 2023 के लिए जानिये कैसे |, कि आपके आधार कार्ड में वह मोबाइल नंबर लिंक है अथवा नहीं।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है कि नहीं कैसे चेक करें।

  1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है अथवा नहीं चेर करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर पर जाकर uidai.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज को थोड़ा स्कोल करना है और थोड़ी नीचे की ओर आना है । थोड़ी नीचे आने के बाद आपके सामने Aadhar Servies लिखा दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है । और वहाँ एक Verify Aadhar, Option मिलेगा । जिस पर आपको क्लिक करना है।
  4. इसके बाद में दूसरे पेज पर जाने के बाद में Enter 12 Digit Aadhar Number ( UID ) लिखा मिलेगा। जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर भरना होगा, और उसी के नीचे Enter Valid Captcha को भरना होगा जो कि मुख्य रूप से अनिवार्य है।
  5. इसके आगे आपको Proced to Verify के ऊपर क्लिक करना होगा , इसके बाद में Aadhar verification Completed आ जायेगा।  जहाँ पर आपको देखने को मिलेगा। कि आपके आधार कार्ड में नबंर लगा है कि नहीं।

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में ।

आधार कार्ड अपडेट कितने दिन में होता है मोबाइल से कैसे चेर करें। यदि आपने भी अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई Change कराया है तो कैसे चेक करें , कि वह पूरा हुआ अथवा नहीं जानिये कैसे।

आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा बताया गया है कि आधार कार्ड अपडेट होने में अधिकतम 90 दिन या 3 माह का समय लग सकता है।

बताया गया है कि इसमें न्युनतम समय 24 घंटे से 1 सप्ताह भी लग सकता है।

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर app :-

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को किसी भी एप द्वारा कैसे Change/ add किया जा सकता है।

सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को add कराने के लिए किसी ऐसे नंबर की तलाश करना है जो कि किसी अन्य आधार से लिंक नहीं है।

फिर आपको Depatment of posts app पर जाना होगा , जो कि play store and App store पर भी मौजूद है ।

application को install करने के बाद open करें, और होम पेज पर ही Service Request पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है , वैसे ही आपको Select Service ता ऑपशन मिलेगा । उस पर क्लिक करें।

फिर इसके बाद में आपको Aadhar Servies  का options दिखाई जिस पर आपको क्लिक करना होगा क्योकि आप आधार कार्ड में ही मोबाइल नंबर कराना चाहते हो इसके बाद थोड़ा नीचे आकर एक ऑपशन दिखाई देगा, UIDAI-MOBILE/ E-MAIL TO AADHAR AINKING / UPDATE पर क्लिक करें।और एक फॉर्म आपके सामने आयेगा उसे भरकर name Address, Pincide, Email Address Mobile number भरने के बाद Request OTP पर क्लिक करना होगा। 

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam