पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी

इस लेख के माध्यम से हम आपको पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताइगें जिसको जानकार आप भी अपने पेन कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई करेक्शन बड़े ही आसानी से कर सकते है।

PAN‘, परमानेंट अकाउंट नंबर, भारत सरकार को टैक्स भरना, किसी भी बैंक खाते को खोलने के लिए प्रयोग, निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पेन नंबर और कार्डधारक की पहचान संबंधित जानकारी होती है। पेन कार्ड नंबर (पेन कार्ड नंबर) में किसी व्यक्ति का लेनदेन और उससे संबंधित डाटाबेस होता है। इसलिए अपना पेन नंबर होना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं इस कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां-

पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी
पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी

पेन कार्ड स्टेट्सः-

नाम और जन्मतिथि द्वारा पेन कार्ड स्टेटस जानेंः-

नाम और जन्मतिथि द्वारा पेन कार्ड का स्टेट्स चेक करना हो गया है बिल्कुल ही आसानः- (पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी )

  • सबसे पहले किसी भी ब्राउजर पर जाकर ( इनकम टैक्स ई-डीलिंग की आधिकारिक वेबसाइट ) पर जाए।
  • Quick links पर जाये और वहाँ पर  verify your pan details  के ऑपशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद में अपना नाम , व इसके साथ में ही जन्म तिथि को भरें।
  • एप्लीकेशन को स्टेटस के रूप में चुनें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरें।
  • फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका पैन स्टेटस आपकी होम स्क्रीन के ऊपर होगा।

UTI वेबसाइट पर पेन या कूपन नंबर द्वारा PAN Card Status कैसे जानेंः-

पेन कार्ड डुप्लिकेट पेन कार्ड या फिर UTI इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजा ओर सर्विसेज लिमिटेड वेब पोर्टल के किसी भी विषय में जानकारी को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन करें। (पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी )

  1. UTI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।
  2. फिर आपको अपने पेन नंबर या एप्लीकेशन कूपन नंबर को डालें।
  3. इसके बाद फिर आपको कैप्चा कोड को डाले और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  4. इसके बाद में आपको पैन कार्ड स्टेटस के बारे में पता चल जायेगा।

बिना रसीद नंबर के PAN Card Status कैसे जानेंः-

TIN-NSDL के द्वारा पेन कार्ड का किसी भी प्रकार का कोई स्टेटस ऑनलाइन जानने के अनेक तरीके दिए है। पेनकार्डधारक बिना रसीद के नंबर से भी पेन कार्ड का स्टेटश जान सकते है। नीचे दिए गए सभी तरीको का सही से पालन करें। (पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी )

  1. सबसे पहले किसी भी ब्राउजर पर जाकर ( टी.आई.एन-एन. एस डीएल ) वेबसाइट पर जाएं।
  2. पेन कार्ड – New Change Request पर क्लिक करना है।
  3. अगर आपके पास पेन कार्ड की रसीद नहीं है , तो आप बिना रसीद नंबर के पेन कार्ड स्टेटस से लिए Name के सेक्शन को चुनें।
  4. फिर आपको आपना नाम ,व उपनाम, और मध्य नाम के साथ जन्मतिथि डालनी होगी।
  5. इसके बाद स्टेटश को जानने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आधार नंबर द्वारा PAN Card Status कैसे जानेंः-

आधार कार्ड नंबर के द्वारा भी आप अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हो , नीचे दिए गये सभी तरीको का अच्छे से पालन करें। (पेन कार्ड, पेन कार्ड बनाना है ऑलाइन सम्पूर्ण जानकारी )

  1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई- फाइलिंग की ऑधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद में आपको अपना 12 अकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  3. फिर एक कैप्चा कोड को डालना होगा।
  4. इसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. इतना करने के बाद आपका पेन कार्ड स्टेटस होम स्क्रीन पर आ जायेगा

पेन कार्ड बनाना है, ( मोबाइल से  पेन कार्ड बनाना है )

पेन कार्ड को मोबाइस से बनाने के लिए मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता पडेगी , जो कि निम्न प्रकार से बताई गयी है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने से पहले हम आपको बताइगे, कि पेन कार्ड को मोबाइल से अप्लाई करें या फिर किसी भी जनसेवा केंन्द्र में जाकर सभी का प्रोसेस एक समान ही है।

पेन कार्ड के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गये दस्तावेजों कि आवश्यकता पडे़गी।

  1.  पहचान पत्र
  2.  पते का सबूत
  3.  जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  4.  फोटो जो की निम्न प्रकार है।

पेन कार्ड डाउनलोडः-

Instructions:

a) This facility is available for PAN holders whose latest application was processed through Protean.

b) For the PAN applications submitted to Protean where PAN is allotted or changes are confirmed by ITD within last 30 days, e-PAN card can be downloaded free of cost three times.

–> c) If the PAN is allotted / changes in PAN Data are confirmed by ITD prior to 30 days then charges applicable for download of e-PAN Card is Rs.8.26/- (inclusive of taxes).

  

 

 

 

 

दिये गये फोर्म को भरें। और पेन कार्ड को डाउनलोड करें।

पेन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेजः-

पेन कार्ड के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गये दस्तावेजों कि आवश्यकता पडे़गी।

  1.  पहचान पत्र
  2.  पते का सबूत
  3.  जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  4.  फोटो

पुछे गये प्रश्नः- 

  • मोबाइल से पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

     

    UMANG APP को इंस्टॉल कर लेना है।पूछे गए सभी जानकारी को एक्सेप्ट करना है।ऐप पर रजिस्टर करना होगा बाद परमिशन को एलाऊ कर देना है मोबाइल नंबर डालकर NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। APPLY FOR NEW PAN CARD (49A) ऑप्शन पर क्लिक करना,आपको esign के ऑप्शन पर क्लिक करना है पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाएगा। सभी जानकारी भरनी होगी आधार कार्ड, फॉर्म, फोटो और sign अपलोड करना होगा। उसके बाद अपको 106 रूपए पेमेंट करना है।15 से 20 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है।

  • पैन कार्ड बनाने की वेबसाइट क्या है?

अगर अभी पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो सीधे इस लिंक पर क्लिक करें https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस पैन कार्ड वेबसाइट को ओपन करना होता हैं।

Leave a Comment

Happy Propose day Wishes कुछ खास तरीके से करे दिन की शुरूआत valentine’s day couple ऐसे करें कुछ खाश काम valentine’s day इस तरह खुश करें अपने पार्टनर को India vs England second day test, highlights India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam